Jana Small Finance Bank 20% तक भागा, Q3 में मुनाफा घटने के बावजूद शेयर पर टूटे निवेशक

jana OLuC15

Jana Small Finance Bank Share Price: दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.8 प्रतिशत घटकर 110.66 करोड़ रुपये रह गया। बैंक में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है