Jefferies India ने 63% कंपनियों के लिए घटाया FY25 अर्निंग्स एस्टिमेट, केवल 10% बढ़ेगी Nifty 50 फर्म्स की आय

jefferies gGIuzB

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भी एशियाई इक्विटी बाजारों पर दबाव पड़ने की आशंका है। साथ ही चीन के बारे में अनिश्चितता भी बढ़ती जा रही है। चूंकि सप्लाई, मजबूत घरेलू मांग से मेल खाने लगी है, इसलिए जेफरीज की अपडेटेड इंडिया स्ट्रैटेजी इक्विटी पर सतर्क रूप से आशावादी दृष्टिकोण रखती है