Jewar Airport Noida: जानें कब शुरू होगी जेवर एयरपोर्ट पर उड़ान, एक दिन में कितनी फ्लाइट्स चलेंगी

Noida Airport 3 378x212 Y1Leur

जेवर हवाई अड्डा, जो 2025 में शुरू होगा, उत्तर प्रदेश में हवाई यात्रा के लिए नया केंद्र बनेगा। एनसीआर के लिए सुविधाजनक इस हवाई अड्डे से 17 अप्रैल 2025 से 25 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होंगी। छह रनवे वाला यह भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक हवाई अड्डा होगा, जो यात्रा को सुगम बनाएगा