Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता चंपई सोरेन का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर हो गया है। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री रहे चंपई सोरेन का इस्तीफा मंजूर किया है। 4 जुलाई को चंपई झारखंड सरकार में मंत्री बने थे। हेमंत सोरेन ने उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी छीन ली थी और मंत्री पद दे दिया था। हालांकि इससे नाराज चंपई सोरेन ने कुछ दिनों पहले मंत्री पद भी छोड़ दिया।
चंपई सोरेन की जगह अब हेमंत सोरेन की सरकार में दूसरे विधायक को मंत्री बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, झामुमो ने उनकी जगह दूसरे विधायक का नाम मंत्री पद के लिए फाइनल कर लिया है। घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन सरकार में चंपई सोरेन की जगह लेंगे। बताया जा रहा है कि रामदास को शुक्रवार को ही मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, जिसके लिए प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया गया है।
चंपई सोरेन ने JMM पार्टी छोड़ी
इसे भी समझना होगा कि शुक्रवार को ही चंपई सोरेन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने बुधवार को झामुमो के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। एक्स पर एक पोस्ट में सोरेन ने पार्टी से अपने इस्तीफे की पुष्टि की। इसके पहले मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने की घोषणा करते हुए सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त की।
चंपई ने बताई बीजेपी में जाने की वजह
बीजेपी ज्वॉइन करने से एक दिन पहले चंपई सोरेन ने गुरुवार को कहा कि वो आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पूर्व जेएमएम नेता चंपई ने कहा, ‘मैं काफी विचार-विमर्श के बाद उस पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहा हूं। वहां से मैं आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करूंगा। उनकी आबादी घट रही है, मैं इस बारे में अपनी आवाज उठाऊंगा।’
चंपई सोरेन ने BJP में शामिल होने की घोषणा के बाद आदिवासियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की कसम खाई। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वो राज्य के विकास और बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण खतरे में पड़े आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के इरादे से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। एएनआई से बात करते हुए सोरेन ने राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अपने समर्पण पर प्रकाश डाला और कहा, ‘हमारे पास अभी अगली योजना नहीं है। 30 तारीख को मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाऊंगा। ये देश की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी मुझे जो भी भूमिका देगी, मैं उसे निभाऊंगा।’