Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को राजधानी रांची में कई बड़े अधिकारियों के यहां ED ने रेड डाला। ईडी की यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुडे़ एक मामले को लेकर हुई है। झारखंड के वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे,आबकारी विभाग के पूर्व सचिव गंजेद्र सिंह समेत कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश डाली गई।
झारखंड विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दूसरे चरण के आज नामांकन का आखिरी दिन है। सभी दलों के प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच रांची में ED का बड़ा एक्शन हुआ है। धनतेरस की सुबह-सुबह ईडी के अधिकारी अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे, आबकारी विभाग के पूर्व सचिव गंजेद्र सिंह समेत कुछ कारोबारियों के नाम भी शामिल हैं।
वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे के घर ED रेड
शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी का बड़ा एक्शन हुआ है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR के आधार पर ईडी ने छापेमारी की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
कौन हैं IAS विनय चौबे?
ED ने झारखंड कैडर के IAS अधिकारी विनय चौबे, राज्य सरकार के अधिकारी गजेंद्र सिंह, शराब व्यापारियों और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली। बता दें कि चौबे राज्य में 2022 की आबकारी नीति के कार्यान्वयन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव थे। वो हेमंत के करीबी भी माने जाते थे।
शराब घोटाले से जुड़ा मामला
रांची के विकास कुमार ने FIR दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गयी थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए संघीय जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद रांची और रायपुर में 15 परिसरों पर छापे मारे की गई।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। 23 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा। मंगलवार को दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस बीच ED के एक्शन से सियासी हलचल भी बढ़ गई है। छापेमारी के दौरान क्या मिला हैं फिलहाल इसकी जानकारी बाहर नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने जारी की तीसरी लिस्ट, शायना एनसी को मुंबादेवी से टिकट