Jharkhand Election 2024: झारखंड के गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे। पीएम मोदी के आगमन पर जनता में जबरदस्त उत्साह देखा गया, हर ओर ‘मोदी-मोदी’ के नारों की गूंज सुनाई दी। लोगों की इस उत्साहजनक भीड़ ने अपने प्रधानसेवक का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान जनता का अभिवादन किया, इस दृश्य का एक वीडियो जारी किया गया है।
Jharkhand Election 2024: गढ़वा में मोदी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, एक झलक पाने को भीड़ बेताव, VIDEO
![Jharkhand Election 2024: गढ़वा में मोदी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, एक झलक पाने को भीड़ बेताव, VIDEO 1 crowd gathered to get a glimpse of pm modi 1730717318619 16 9 7VNmjp](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/crowd-gathered-to-get-a-glimpse-of-pm-modi-1730717318619-16_9-7VNmjp.jpeg)