J&K गांदरबल के गुनहगार की पहली तस्वीर आई सामने, कैंप में घुसकर 7 लोगों को गोलियों से भूना

first image of terrorist who carried out terrorist attack in jk s ganderbal emerges 1729691281850 16 9 0I8MyW

Ganderbal terror attack: जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के गुंड में रविवार को एक निर्माणाधीन सुरंग में काम करने वाले मजदूरों को आतंकी ने निशाना बनाया था। आतंकवादी ने मजदूरों के कैंप में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। इस हमले में कश्मीर के एक डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

अब गंदेरबल आतंकवादी हमले के गुनहगार की पहली तस्वीर सामने आई है। रविवार शाम को हुए इस बड़े हमले को अंजाम देने वाला आतंकी हाथों में गन लिए दिखाई दे रहा है। सामने आई पहली तस्वीर में आतंकी को हाथों में ऑटोमेटिक गन लेकर आतंकी परिसर में घुसते हुए देखा जा सकता है।

 

शॉल ओढ़कर आया आतंकी

गांदरबल आतंकी हमले में आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था। आतंकियों ने जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के एक शिविर में रह रहे मजदूरों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया था। खुद को शॉल से ढके हुए आतंकवादी ने मजदूरों के कैंप पर गोलियां चलाई थी। सामने आई तस्वीर में भी आतंकी शॉल ओढे हुए हैं। आतंकवादियों ने यह हमला उस समय किया, जब मजदूर और अन्य कर्मचारी काम करके देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे।

पिछले 2 साल में ‘टारगेट किलिंग’

आतंकियों के निशाने पर अब दूसरे राज्यों से काम की तलाश में कश्मीर आए प्रवासी मजदूर हैं। खासकर गैर मुस्लिम और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय में चुने गए लोग, जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान और अफसर भी आतंकियों के निशाने पर हैं।

26 फरवरी 2023- पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या29 मई 2023- अनंतनाग में जम्मू निवासी दीपक की हत्या15 अक्टूबर 2022- शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट की हत्याअगस्त 2022- शोपियां में बिहार के 3 मजदूरों की हत्यानवंबर 2022- शोपियां में यूपी के 2 मजदूरों की हत्या

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने सोमवार को कहा था कि दो विदेशी आतंकवादी गांदरबल जिले में एक दिन पहले हुए हमले में शामिल थे। ये आतंकी संभवत उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके से घुसपैठ करके आये हैं। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को आंतकियों को मार गिराने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गई है।

ये भी पढ़ें: सीमा पर समझौते का स्वागत करते हैं, भारत-चीन संबंध वैश्विक शांति के लिए अहम- जिनपिंग से बोले PM मोदी