Jammu Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया । चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आयोग ने बताया कि कुल मिलाकर मतदान केंद्रों पर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में 58.58 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बताया कि एक अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश में 40 सीटों पर मतदान के दौरान तीसरे चरण में पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 69.37 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का प्रतिशत 70.02 रहा।
तीसरे चरण में करीब 44 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में तीसरे लिंग के करीब 44 प्रतिशत मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हुए। इसने बताया कि कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुषों की भागीदारी 64.68 प्रतिशत रही। आयोग ने कहा कि राज्य की 63.04 प्रतिशत महिलाओं ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें तीसरे लिंग के मतदाताओं का मतदान फीसद 38.24 रहा।
गिनती के बाद अंतिम आंकड़ों का पता चलेगा
आयोग ने बताया कि डाक से प्राप्त हुए मतपत्रों की गिनती के बाद मतदान के अंतिम आंकड़ों का पता चल पायेगा। आयोग ने कहा कि डाक मतपत्रों में सेवारत, अनुपस्थित मतदाताओं (85 वर्ष से अधिक आयु के, विकलांग व्यक्ति, आवश्यक सेवाओं के अंग) और चुनाव ड्यूटी पर लगे मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि स्थापित दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्राप्त होने वाले ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक विवरण सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: अमेठी से दिल दहलाने वाली खबर,घर में घुसकर टीचर समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या