J&K: 370 की बहाली पर विधानसभा में भारी हंगामा, विधायकों में खींचतान; बैनर फाड़कर सदन में उछाले गए

jammu kashmir assembly ruckus 1730954844368 16 9 yDrLoA

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है। पिछले दिन जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ था। इसी को लेकर अगले दिन गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो एक विधायक आर्टिकल 370 का बैनर सदन के भीतर लहराता रहा। इससे भारतीय जनता पार्टी के विधायक नाराज हो गए। उन्होंने आपत्ति जताई और जब विधायक बैनर लेकर बेल के अंदर तक पहुंच गया तो बीजेपी विधायकों का गुस्सा बढ़ गया। उसके बाद सदन के भीतर खींचतान शुरू हो गई। कार्यवाही स्थगित होने के बावजूद सदन के भीतर जबरदस्त हंगामा हो रहा है।