
Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिल रही है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। खबरें हैं कि, 2-3 संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं।
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी है। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ कठुआ के अपर लवांग इलाके में हो रही है। कठुआ पुलिस ने कहा कि ‘आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।’ मुठभेड़ से जुड़ी ज्यादा जानकारी का इंतजार है।