J&K Snowfall: जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का काम शुरू, BRO की कड़ी मेहनत; पर्यटकों को राहत

zojila pass 1733031963803 16 9 kzvbtJ

J&K Snowfall:  जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (BRO) ने जोजिला दर्रे (Zojila Pass) पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। भारी बर्फबारी होने के कारण बंद पड़े इस खास मार्ग को फिर से खोलने के लिए BRO की टीमों को दिन रात काम करना पड़ रहा है। यह दर्रा जम्मू और कश्मीर घाटी को लेह-लद्दाख से जोड़ता है। बतादें यहां से बर्फ हटाने का काम हर सर्दियों बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

BRO के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य को प्राथमिकता दी गई है ताकि यातायात जल्द बहाल किया जा सके और स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को राहत मिल सके। इस कोशिश में भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।