JM Financial Products के लिए 7 महीनों बाद आई अच्छी खबर, RBI ने शेयर और डिबेंचर के बदले फाइनेंसिंग पर रोक हटाई

rbi1 Cr51pJ

भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को JM Financial Products को शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने से रोक दिया था, जिसमें IPO के लिए लोन की मंजूरी और डिस्ट्रीब्यूशन भी शामिल है। जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट के खिलाफ एक्शन इसलिए लिया गया था क्योंकि कंपनी की लोन प्रोसेस में कुछ गंभीर कमियां मिली थीं