Jobs in iPhone Maker Apple: एपल में काम करने का मौका, चार स्टोर्स के लिए 400 की होगी हायरिंग

apple pexels kM6Kpn

Jobs in Apple: एपल भारत पर काफी जोर दे रही है क्योंकि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। कंपनी ने इस साल भारत में आईफोन 16 की पूरी सीरीज का उत्पादन भी शुरू कर दिया। इसके अलावा पिछले साल कंपनी ने दो स्टोर्स खोले जिसे तगड़ा रिस्पांस मिला। अब कंपनी इन शहरों में चार और स्टोर्स खोल रही है जिसके लिए 400 की हायरिंग होगी