JSW Cement के IPO के तहत 2000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 2000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और एसबीआई जैसे निवेशक OFS में भाग लेंगे
JSW Cement के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, 4000 करोड़ रुपये है इश्यू साइज
![JSW Cement के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, 4000 करोड़ रुपये है इश्यू साइज 1 WhatsApp Image 2025 01 08 at 11.00.34 PM](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-08-at-11.00.34-PM-twxYxz.jpeg)