JSW ENERGY के शरद महेंद्र ने कहा कि देशभर में पावर की डिमांड ग्रोथ काफी मजबूत है। इस साल में पावर डिमांड ग्रोथ 6.5% रह सकती है। मांग को देखते हुए हर साल नई 25 GW की जरूरत पड़ सकती है। हमारा मानना है कि 2030 तक 80 GW थर्मल पावर की जरूरत होगी। रिन्यूएबल एनर्जी में लगातार क्षमता विस्तार हो रहा है और 2030 तक हम 500 GW ग्रीन एनर्जी लक्ष्य हासिल करेंगे