Jupiter Wagons के शेयर पर टूटे निवेशक, धड़ाधड़ खरीद से कीमत 13% तक उछली

train1 EULEdC

Jupiter Wagons Share Price: कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 973.63 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 88.62 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। FY24 के दौरान शुद्ध मुनाफा 332.79 करोड़ रुपये हो गया