Just Dial का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.9 फीसदी बढ़ा है, जो कि बाजार के अनुमानों से कम है। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42.7% सालाना बढ़कर 131.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में जस्ट डायल ने 92 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया था
Just Dial के शेयर Q3 नतीजों के बाद 13% टूटे, क्या है ब्रोकरेज की राय?
![Just Dial के शेयर Q3 नतीजों के बाद 13% टूटे, क्या है ब्रोकरेज की राय? 1 just dial O4fPNh](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/just-dial-O4fPNh.jpeg)