Kalyan Jewellers : 11 दिनों में ₹30000 करोड़ साफ, आगे क्या!

1701 KALYAN JEWELLERS THUMB 378x213 OWiiT2

Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की बिकवाली थम ही नहीं रही है। लगातार तीसरे कारोबारी दिन यह टूटा है। इस साल के 2025 के शुरू होने के बाद दूसरे ही दिन यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था लेकिन फिर बिकवाली शुरू हुई तो 14 जनवरी को ही थमी लेकिन फिर लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज यह टूट गया। इसके शेयरों के गिरावट की सबसे अहम वजह तो मुनाफावसूली है