हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसान आंदोलन वाले बयान ने ना सिर्फ चुनावी राज्य हरियाण बल्कि पूरे देश में खलबली मचा दी है. और सांसद के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष कंगना रनौत पर लगातार हमलावर है पहले राहुल गांधी ने और विपक्ष के कई दूसरे नेताओं ने बीजेपी को खरीखोटी सुनाई और अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कंगना के किसान आंदोलन वाले बयान को भाजपा की सोची समझी स्क्रिप्ट बताई…
Kangana Ranaut के किसान वाले बयान पर बोले Akhilesh Yadav- ये बीजेपी की सोची समझी चाल
![Kangana Ranaut के किसान वाले बयान पर बोले Akhilesh Yadav- ये बीजेपी की सोची समझी चाल 1 sddefault 1724843231 Ov2TSe](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/08/sddefault_1724843231-Ov2TSe.jpeg)