Kanpur : जेई के साथ बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मियों को लात-घुसे से पीटा, बकायेदारों को आया गुस्सा- VIDEO

electricity worker beaten 1735470652174 16 9 4eevYI

Electricity worker beaten Video: कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र के पिहानी मजबूत नगर गांव में एक बवाल मच गया, जब बिजली विभाग के कर्मियों ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। 20 हजार रुपये का बकाया होने के कारण एक उपभोक्ता का कनेक्शन काटने पर बकायेदार गुस्से में आ गए और उन्होंने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आए विद्युत विभाग के JE को भी लात-घुसे से पीटा गया। यह कार्रवाई बिजली विभाग के जेई द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत की जा रही थी। घटना के बाद, जेई ने अरौल थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा। मारपीट और गुंडई का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है। टीम ने भागकर अपनी जान बचाई है।