Karnataka: कमरे में सो रहे थे तभी फटा सिलेंडर… हुबली के मंदिर में बड़ा हादसा, 9 श्रद्धालु बुरी तरह झुलसे

cylinder blast in faridabad 1729232636986 16 9 Rb000z

Karnataka News: हुब्बल्ली के एक शिव मंदिर में एलपीजी सिलेंडर में धमाका होने से भगवान अयप्पा के नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात शहर के साईनगर में हुई और हादसे के समय श्रद्धालु मंदिर के कमरे में सो रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी नौ घायलों को तुरंत केआईएमएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को संदेह है कि श्रद्धालुओं ने खाना पकाने के बाद सिलेंडर को ठीक से बंद नहीं किया, जिसके कारण यह धमाका हुआ।

श्रद्धालु केरल के सबरीमला भगवान अयप्पा मंदिर की यात्रा की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें: 1990 दंगों के बाद नदी में विसर्जित की मूर्तियां और पलायन… संभल-वाराणसी के बाद अब खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर