Karnataka Accident: येल्लापुरा हाईवे पर साइड देने के चक्कर में सब्जी से भरा ट्रक पलटा, 10 की मौत 15 घायल

TruckPalata aTrWnt

Karnataka Accident: कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले में बुधवार तड़के सब्जियों और फलों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा गुलपुरा गांव के पास येल्लापुरा हाईवे (NH-63) पर सुबह 4 बजे हुआ है। घटना के समय ट्रक पर 30 से अधिक लोग सवार थे।