Karur Vysya Bank के शेयरों में 5% की तेजी, Q3 में मजबूत नतीजों के बाद हुई जमकर खरीदारी

karurvysyabank BVXaaE

Karur Vysya Bank ने दिसंबर तिमाही में 496.03 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही के 411.63 करोड़ रुपये की तुलना में 20.5 फीसदी अधिक है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम 18.3% बढ़कर ₹2953.44 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में ₹2497.17 करोड़ थी