दक्षिणी रूस में ड्रोन हमलों के तुरंत बाद ये दुर्घटना हुई। मीडिया हाउस ने बताया कि ड्रोन गतिविधि ने पिछले दिनों इलाके के एयरपोर्ट को बंद कर दिया था और विमान के फ्लाइट रूट के पाल वाले रूसी एयरपोर्ट को बुधवार सुबह बंद कर दिया गया था। जबकि रूसी एविएशन वॉचडॉग ने कहा कि शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि पायलट ने एक पक्षी से टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया था
Kazakhstan Plane Crash: रूस की मिसाइल ने मार गिराया अजरबैजान का विमान? 38 की मौत, हवाई जहाज की बॉडी पर मिले ऐसे निशान
![Kazakhstan Plane Crash: रूस की मिसाइल ने मार गिराया अजरबैजान का विमान? 38 की मौत, हवाई जहाज की बॉडी पर मिले ऐसे निशान 1 Plane Crash NZXY8R](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Plane-Crash-NZXY8R.jpeg)