Kedianomics के सुशील केडिया ने कहा PNB में यहां से 80% की तेजी संभव, 1250 रुपए तक जा सकता टाटा मोटर्स

sushil kedia CicPyM

सुशील ने कहा कि लॉन्ग रन में बड़े बैंकों की बड़ी दुर्गति होने वाली है। हालांकि शॉर्ट टर्म के लिए ये इठला रहे हैं। हो सकता है बैंक निफ्टी शॉर्ट टर्म एक फिर से 53000 तक चला जाए। सुशील ने आगे कहा कि इंडेक्स को छोड़ दें तो इस समय लगभग सभी सेक्टरों में तमाम ऐसे शेयर हैं जिसमें खरीदारी कर के कमाई की जा सकती है