KEI Industries के शेयरों में 11% की शानदार तेजी, Q3 में पॉजिटिव आंकड़ों से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

sharesurge zMMnBR

KEI Industries Share price: दिसंबर तिमाही में KEI इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 150.6 करोड़ रुपये से 9.4 फीसदी बढ़कर 164.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल की समान तिमाही के 2059.3 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 20 फीसदी बढ़कर 2,467.2 करोड़ रुपये हो गया