Kerala: कार और स्कूटर की टक्कर में महिला ने गवाई जान, पुलिस ने दी जानकारी

compound wall collapse in south mumbai kills two injures one rescue operations underway 1724690795808 16 9 L7kRi6

केरल के कोल्लम के निकट सस्थमकोट्टा में एक कार और स्कूटर की टक्कर में 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद फरार हुए आरोपी कार चालक अजमल (27) को सोमवार सुबह हिरासत में ले लिया गया।

प्राथमिकी के अनुसार…

प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना रविवार को शाम साढ़े चार बजे सस्थमकोट्टा के पास अन्नोरक्कावु जंक्शन पर हुई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि स्कूटर को टक्कर मारने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की और महिला को कुचल दिया। महिला की पहचान कुंजु मोल के रूप में की गई है।

मोल अपनी रिश्तेदार फौसिया के साथ स्कूटर पर पीछे बैठी थी। फौसिया दुर्घटना में घायल हो गई। चालक के साथ कार में बैठी तिरुवनंतपुरम निवासी एक महिला चिकित्सक को रविवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कार में सवार यात्री नशे में थे। पुलिस ने कहा कि विस्तार से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें – ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते का ‘द एंड’? एक्ट्रेस ने उतार दी वेडिंग रिंग