जेफरीज ने कहा कि KFin Tech का घरेलू कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मीडियम टर्म में 15-20% रेवेन्यू ग्रोथ देखी गई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कारोबार में अवसर अधिक रोमांचक दिखाई देते हैं क्योंकि केफिन टेक को दक्षिण-पूर्व एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में कामकाज शुरू करने के लिए लाइसेंस मिल रहे हैं
KFin Tech का शेयर एक महीने में 35% भागा, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और आएगी तेजी
![KFin Tech का शेयर एक महीने में 35% भागा, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और आएगी तेजी 1 KFIN2022](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/KFIN2022-zYxHkL.jpeg)