KKR खरीदना चाहती है बेंगलुरु की कैंसर हॉस्पिटल चेन HCG, ₹3600 करोड़ में हो सकती है डील

hcghospital

कैंसर हॉस्पिटल चेन हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेट (HCG) को लेकर आने वाले दिनों एक बड़ी डील देखने को मिल सकती है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर (KKR) इस कैंसर हॉस्पिटल चेन की बहुसंख्यक हिस्सेदारी खरीदना चाहती है और इसके लिए वह इस मौजूदा मालिक CVC कैपिटल से एक्सक्लूसिव बातचीत कर रही है