भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर बिठाकर शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी केएल राहुल के बाहर बैठने पर हो रही है, जिन्हें हेड कोच गौतम गंभीर का समर्थन प्राप्त था। गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि टीम प्रबंधन का केएल राहुल को पूरा साथ मिलेगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में 9 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। मेजबान टीम अब सीरीज में वापसी के लिए दूसरे टेस्ट में पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगी, जिसके लिए टीम ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव भी किए हैं।