Kolkata news in hindi: कोलकाता पुलिस ने एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार में कथित संलिप्तता के लिए शहर के बेनियापुकुर इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
अधिकारी ने बताया कि…
अधिकारी ने बताया कि यह घटना नौ अगस्त को एक वाहन में हुई थी, जहां छह लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सितंबर में बेनियापुकुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें – Mangaluru: कार में लगी अचानक आग, महिला समेत 2 बच्चे सुरक्षित