Kolkata: RG कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बंगाल सरकार ने संदीप घोष को बंगाल मेडिकल काउंसिल से निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि ये वही संदीप घोष है जिसे CBI ने आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या मामले में गिरफ्तार किया है।
बंगाल सरकार ने जारी किया ऑर्डर
बंगाल सरकार के ऑर्डर में लिखा गया है, ‘प्रोफेसर (डॉ.) संदीप घोष, पूर्व प्राचार्य, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच के मद्देनजर, प्रोफेसर (डॉ.) घोष को पश्चिम बंगाल सेवाओं (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) के नियम 7(1सी), 1971 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’
इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी। एसोसिएशन की कोलकाता शाखा के उपाध्यक्ष घोष की सदस्यता के निलंबन का फैसला आईएमए की अनुशासन समिति द्वारा लिया गया।
आईएमए ने एक आदेश में कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.वी. अशोकन द्वारा बुधवार को गठित समिति ने स्नातकोत्तर रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले तथा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उसके बाद के घटनाक्रम पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विचार किया।
Kolkata Doctor Murder: ऑर्डर में कही गई ये बात
आदेश में कहा गया, “उन्होंने स्थिति से निपटने में आपके (घोष) खिलाफ अपनी शिकायतें रखीं, साथ ही उनके साथ अपने व्यवहार में अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप उचित तरीके से मुद्दे को संभालने में सहानुभूति और संवेदनशीलता की कमी के बारे में भी बताया।”
इसमें कहा गया, “आईएमए बंगाल राज्य शाखा के साथ-साथ डॉक्टरों के कुछ संघों ने भी आपके द्वारा पूरे पेशे को बदनाम करने की प्रकृति का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की है।”
आदेश में कहा गया है कि आईएमए की अनुशासन समिति ने “सर्वसम्मति से आपको इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सदस्यता से तत्काल निलंबित करने का निर्णय लिया है।”
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ब्रुनेई में उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद पहुंचे, दक्षिण चीन सागर सीमा पर बसा ये देश अहम क्यों?
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)