Laxmi Dental IPO Listing: ₹428 का शेयर ₹528 पर लिस्ट, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी डिटेल्स

dentist pexels yR8oFR

Laxmi Dental IPO Listing: लक्ष्मी डेंटल कस्टम क्राउन और ब्रिजेज, क्लियर एलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स, पीडियाट्रिक डेंटल प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

प्रातिक्रिया दे