LG Electronics IPO: दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) अपनी भारतीय इकाई को लिस्ट कराने की तैयारी में है। कंपनी की भारतीय सब्सिडियरी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर सौंपा है। मनीकंट्रोल ने इस साल 28 मई को सबसे पहले खबर दी थी कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स घरेलू शेयर बाजार में अपनी भारतीय यूनिट की लिस्टिंग के विकल्प पर विचार कर रही है
LG Electronics IPO: 15,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का इश्यू लॉन्च करेगी कंपनी, फाइल किया DRHP
![LG Electronics IPO: 15,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का इश्यू लॉन्च करेगी कंपनी, फाइल किया DRHP 1 lg O00wSe](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/lg-O00wSe.jpeg)