LIC Shares: Q2 में 4% गिरा मुनाफा, लेकिन शेयरों में 2% का उछाल, अभी इतना दम बाकी

lic 1 eE6WzY

LIC Shares: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के शेयरों में आज शानदार तेजी दिखी। सितंबर तिमाही के बेहतर नतीजे पर इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए। शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज का रुझान भी एलआईसी को लेकर पॉजिटिव बना हुआ है। ऐसे में निवेशकों ने जमकर इसके शेयरों की खरीदारी की और दिन के आखिरी में यह ग्रीन जोन में बंद हुआ है