Life Certificate: पेंशनर्स चार दिन में जमा कर दें अपना ये डॉक्यूमेंट, वरना अटक जाएगी पेंशन

pension 2 FcOWAU

Life Certificate: पेंशनर्स चार दिन में अपना काम जरूर निपटा लें। वरना, हर महीने मिलने वाली पेंशन अटक जाएगी। पेंशनर्स को हर साल 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होता है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने पर ही पेंशनर्स की पेंशन जारी रहती है।