Live: कोलकाता कांड पर आज SC में अहम सुनवाई,CBI सौंपेगी स्टेटस रिपोर्ट,गुजरात में गणेश पंडाल में बवाल

supreme court takes suo motu cognizance of kolkata rape murder case 1723982482732 16 9 iudtKh
Mon Sep 09 2024 03:35:44 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-गृह मंत्री हर्ष संघवी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “सूरत के सैयदपुरा क्षेत्र में आज 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया…इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने इन लोगों को बहकाने वाले अन्य 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है…जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे…”

 

Mon Sep 09 2024 03:32:15 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

सूरत में गणेश पंडाल में पथराव

गुजरात के सूरत में रविवार शाम को एक गणेश पूजा पंडाल में बवाल हो गया। पूजा पंडाल में पथराव की घटना के बाद हालात बिगड़ गए। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पथराव की घटना के विरोध में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर विरोध करने उतर गए। बाद में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

Mon Sep 09 2024 03:31:47 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

कोलकाता कांड पर आज SC में अहम सुनवाई

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से जुड़े मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। CJI डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवालाऔर न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ मामले की नौ सितंबर को सुनवाई करने वाली है। इस मामले को लेकर CBI आज कोर्ट के सामने अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी।