Thu Nov 14 2024 03:21:08 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
विधायक नरेश मीणा की तालाश में जुटी पुलिस
देवली उनियारा के समरवता गांव में सुरक्षा बढ़ाने पर टोंक के एडिशनल SP बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा, “हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हमने कुछ गिरफ्तारियां की हैं। हम नरेश मीणा की भी तलाश कर रहे हैं। हम बाद में विस्तृत जानकारी देंगे। राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना ने कल समरवता गांव में एक मतदान केंद्र पर SDM के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
Thu Nov 14 2024 03:19:05 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
देवली उनियारा के समरवता गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई
राजस्थान में बुधवार रात हुई हिंसा के बाद देवली उनियारा के समरवता गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई। राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना ने कल समरवता गांव में एक मतदान केंद्र पर SDM के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
Thu Nov 14 2024 03:12:28 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आज
आदिवासी जन चेतना के लोकनायक भगवान बिरसा मुंडा की 14 नबंवर को 150वीं जयंती है। इसे जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी बिरसा मुंडा के शौर्य और बलिदान की स्मृतियां स्वरूप स्मारक सिक्का जारी करेंगे। सरकार की ओर से आदिवासियों के भगवान और ‘धरतीआबा’ के रूप में प्रसिद्ध बिरसा मुंडा की जयंती पर 150 रुपये मूल्य वर्ग का स्मारक सिक्का जारी करेगी।