Live: PM मोदी कुवैत यात्रा पर हुए रवाना, पंजाब नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग, MP में भीषण अग्निकांड

pm modi kuwait visit 1734754726562 16 9
Sat Dec 21 2024 04:23:29 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

देवास में आग लगने से 4 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास में नयापुरा इलाके में स्थित एक घर में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मकान की उपरी मंजिल पर एक परिवार अपने 2 बच्चों के साथ रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। 

 


Sat Dec 21 2024 04:21:42 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

पंजाब नगर निगम चुनाव 2024 वोटिंग

पंजाब नगर निगम चुनाव 2024 के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई।  पंजाब में पांच जिलों में शनिवार को नगर निगम, 41 नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 


Sat Dec 21 2024 04:16:36 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

PM मोदी कुवैत के लिए रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के लिए रवाना हुए। मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी।