Wed Sep 11 2024 03:34:19 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
SC में मदरसा एक्ट पर अहम सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले के खिलाफ दायर अर्जी पर अहम सुनवाई करेगा। इस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने अपनी लिखित दलील में मदरसों में दी जा रही शिक्षा का विरोध किया है। NCPCR ने SC में दायर अपनी दलील में कहा कि मदरसों में बच्चों को औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
Wed Sep 11 2024 03:31:07 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
भारत सेमीकंडक्टर के लिए दुनिया में एक केंद्र बनने की दिशा में-PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, 11 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे मैं SEMICON इंडिया 2024 का उद्घाटन करूंगा। भारत सेमीकंडक्टर के लिए दुनिया में एक केंद्र बनने की दिशा में काम कर रहा है, सेमीकॉन इंडिया इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है। इस वर्ष का विषय ‘सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना’ है।
Wed Sep 11 2024 03:27:26 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। 11 से 13 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस साल की थीम है ‘सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना’ है। पीएम मोदी यहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।