Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग, 16 की मौत, दर्जनों लापता, आग की लपटों से कई इलाके तबाह

FireUS UdXK4o

Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में आग लग गई है। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। 13 लोग लापता हो गए है। करीब 12,000 इमारतें नष्ट हो गईं। इसे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी आग बताई जा रही है। कई जएकड़ जमीन जलकर खाक हो गई है। हालात बेहद बदतर हो गए हैं