
LPG Cylinder Price 2025: नया साल कुछ लोगों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। सरकारी तेल कंपनियों ने नए साल के मौके पर एलपीजी सिलेंडर के ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। नई दरें आज यानि 1 जनवरी 2025 से लागू हो गई हैं।
दरअसल, 1 जनवरी 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाकर दिए हैं। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल साइट के अनुसार, आज से 9 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी गई है। इस सिलेंडर के दाम में प्रति सिलेंडर 14.50 रुपये घटाया गया है। बताते चलें कि सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
गैस सिलेंडर के कितने घटाए गए दाम?
ऑयल एंड मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 1814 की कटौती की है। यानि कि अब इसके दाम घटने से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। इससे पहले दिसंबर 2024 में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये और नवंबर में 62 रुपये बढ़ाए गए थे। वहीं 1 अक्टूबर 2024 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये तक थी। कमर्शियल सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1,804 रुपये तो मुंबई में 1,756 रुपये है। यही सिलेंडर कोलकाता में 1,911 रुपये और चेन्नई में 1,966 रुपये का खरीद सकेंगे।
पांच महीने तक लगातार बढ़े थे रेट
गौरतलब है कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में कुछ न कुछ बदलाव करती हैं। पिछले साल कमर्शियल सिलेंडर के दामों में लगातार 5 महीने तक बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 2024 में दिसंबर को 16.50 रुपये, नवंबर में 62 रुपये, अक्टूबर में 48.50 रुपये और सितंबर में 39 रुपये और अगस्त में 6.50 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी।
चार महानगरों में घरेलू सिलेंडर के दाम
बता दें कि आपके घर की रसोई में उपयोग किए जाने वाले सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। चार महानगरों की बात करें तो राजधानी में बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर फिलहाल 803 रुपये है। मुंबई में 802.50 रुपये का मिल रहा है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये है, जबकि चेन्नई में इसका दाम 818.50 रुपये है। जान लें कि उज्जवला के लाभार्थियों को घरेलू सिलेंडर पर करीब 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है जिसकी लिमिट 12 महीने में 12 सिलेंडर है। इसके अलावा यदि आप एक साल में 12 सिलेंडर से अधिक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सब्सिडी नहीं मिलती है।
LPG, Commercial सिलेंडर में क्या अंतर है?
कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर का इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट में किया जाता है। इसका घरेलू उपयोग नहीं किया जा सकता है। घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के वजन में अंतर होता है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का वजन 19 किलो और घरेलू एलपीजी सिलेंडर का वजन 14.2 किलो होता है।
यह भी पढ़ें: नया साल नया नियम… इस देश में मौत की सजा खत्म, राष्ट्रपति ने कानून को दी मंजूरी, जानें पूरा मामला