LTIMindtree का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 9432.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों में आज 0.70 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 6403.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं
(खबरें अब आसान भाषा में)