Uttar Pradesh News: अखिलेश यादव एक बार फिर ठानकर घर से निकल लिए हैं कि वो JPNIC जाकर रहेंगे और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। ठीक उसी तरह जैसे पिछले साल उन्होंने 8 फीट ऊंची दीवार फांदकर जेपी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। लोकनायक जेपी नारायण की जयंती के मौके पर एक बार फिर अखिलेश यादव उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाने की ठानकर घर से निकले हैं।
अखिलेश यादव लखनऊ के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जाकर जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पर अड़े हैं। जब पुलिस ने लखनऊ में अखिलेश यादव को JPNIC जाने वाले रास्ते पर रोक लिया है तो अपने कार्यकर्ताओं के बीच सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार रोक रही है। जेपी नारायण को माल्यार्पण नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि खुद त्योहार मना रहे हैं और हम लोगों को नहीं मानने नहीं दे रहे हैं। अखिलेश ने ये भी आरोप लगाए हैं कि सरकार कुछ छिपाना चाह रही है। सरकार म्यूजियम को बेचना चाह रही है।
सड़क पर अखिलेश ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे स्वास्थ की इतनी चिंता इन्हें क्यों है? जो सुरक्षा हम लोगों को रोकने में लगाई है, उसके बजाय उसी सुरक्षा के बीच हमें JPNIC ले जाते और वहां सफाई कर सकते थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी का ये आंदोलन चलता रहेगा, रुकने वाला नहीं है। इस दौरान सपा प्रमुख ने रोके जाने पर सड़क पर ही जेपी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हालांकि उन्होंने JPNIC जाने की बात फिर दोहराई। अखिलेश ने कहा कि पुलिस कब तक खड़ी रहेगी। जैसे ही पुलिस हटेगी, बैरिकेडिंग हटेगी, हम फिर से वहीं जयंती को मनाएंगे।
यह भी पढे़ं: अखिलेश बोले-लिख दो समाजवादी पार्टी जिंदाबाद; JPNIC गए तो खड़ा हुआ हंगामा
अखिलेश यादव को रोकने के कड़े बंदोबस्त हुए
JPNIC के बाहर और अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और अखिलेश यादव को JPNIC की तरफ बढ़ने नहीं दिया है। बैरिकेडिंग की गई है। भारी पुलिस फोर्स वहां मौजूद है और सपा कार्यकर्ताओं को रोककर खड़ी हुई है। सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने आरोप लगाए कि अखिलेश यादव के घर को बैरिकेडिंग करके पूरा छावनी बना दिया गया है। वो जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर मालार्पण ना कर पाएं, उसके लिए प्रदेश सरकार ने उनके घर को सील कर दिया।
अखिलेश को क्यों JPNIC नहीं जाने दिया गया?
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अखिलेश यादव की सुरक्षा का हवाला दिया है, क्योंकि JPNIC में कार्य निर्माणाधीन है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपी नारायण की जयंती कौ मौके पर JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र भी जारी किया, जिसमें लिखा- ‘JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है। बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है। अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसके कारण सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और JPNIC का दौरा करना सुरक्षित और उचित नहीं है।’
यह भी पढे़ं: मुलायम सिंह यादव को अखिलेश-शिवपाल ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात