REC, PFC के शेयर प्राइस में हाल ही में आई तेजी के बावजूद, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि एसेट रिजॉल्यूशन, कम स्लिपेज और बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी मिक्स से स्टॉक की रीरेटिंग होगी। मैक्वेरी का मानना है कि स्लोडाउन के बाद पावर ग्रिड को ट्रांसमिशन कैपेक्स में तेज उछाल से फायदा मिलने वाला है