Macrotech Developers का शेयर 7% तक लुढ़का, ट्रेडमार्क पर लोढ़ा ब्रदर्स की आपसी कलह से बिगड़ा सेंटिमेंट

macrotech fJHXFj

Macrotech Developers Share Price: मैक्रोटेक डेवलपर्स एक लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर है, जिसकी मौजूदगी मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु में है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 71.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बोर्ड शनिवार, 25 जनवरी को दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगा