
Macrotech Developers Shares: रियल एस्टेट की दो जानी-मानी हस्तियों और दो भाईयों के आपकी झगड़े के निपटारे के साथ-साथ एक और वजह ने मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों में चाबी भर दी। जानिए कि लोढ़ा (Lodha) की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक के शेयरों में यह तेजी किन वजहों से आई है? पूरा मामला क्या है जिसने शेयरों में जोश भर दिया?