
(खबरें अब आसान भाषा में)
Madhusudan Kela Portfolio: दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने एक स्टॉक में खरीदारी की तो लगातार दूसरे दिन शेयर रॉकेट बन गए और करीब 28 फीसदी उछल गए। मधुसूदन केला ने यह खरीदारी ओपन मार्केट के जरिए की है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और मधुसूदन केला ने किस भाव पर इसके शेयर खरीदे हैं?