Madhya Pradesh: झुंड से बिछड़े हाथी के 3 महीने के बच्चे की मौत

high level team did not find any conspiracy in case of death of elephants in bandhavgarh 1730570160186 16 9 Aobk47

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में झुंड से बिछड़े हाथी के एक बच्चे की रविवार सुबह मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसी के साथ बीटीआर में पिछले महीने से 11 हाथियों की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि हाथी का बच्चा शुक्रवार को बीमार मिला था और उसके झुंड ने उसे बीटीआर के बफर जोन में छोड़ दिया था।

अक्टूबर के आखिरी तीन दिनों में अभयारण्य में 10 हाथियों की मौत हो गई थी। बीटीआर के उप निदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि हाथी का बच्चा तीन दिन पहले पनपथा बफर रेंज में बेहोशी की हालत में मिला था।

उन्होंने बताया कि

उन्होंने बताया कि लगभग तीन महीने के बच्चे का रामा हाथी शिविर में इलाज किया जा रहा था, जहां रविवार सुबह करीब छह बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभयारण्य के खलील रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में 29 अक्टूबर को चार जंगली हाथी मृत पाए गए थे, जबकि 30 अक्टूबर को चार और 31 अक्टूबर को दो अन्य की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें – जब Citadel की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गईं सामंथा, गुस्सा हो गए वरुण