Madhya Pradesh: पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन ने 4 शावकों को दिया जन्म

tiger 1719233506691 16 9 UwyCFn

मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया, जिसके बाद अभयारण्य में बाघों की संख्या 90 हो गई है। पीटीआर की निदेशक अंजना सुचिता तिर्की ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि बाघिन पी-141 पिछले पर्यटन सीजन (जुलाई में) के अंत में गर्भवती हुई थी। उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि अभयारण्य प्रबंधन को दो दिन पहले चार शावकों के साथ बाघिन पी-141 की तस्वीर मिली है।

अधिकारी ने बताया कि…

अधिकारी ने बताया कि इस मौसम में पर्यटक बाघिन को देखने का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना बाघ अभयारण्य में अब बाघों की संख्या बढ़कर 90 होने की संभावना है। मानसून के दौरान एक जुलाई से 30 सितंबर तक बाघ अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान बंद रहते हैं।

ये भी पढ़ें – दूसरे धर्म में शादी करने पर खूब ट्रोल हुईं प्रियामणि, अब छलका दर्द